Home » सूचना » वेतन भुगतान न होने से आउट सोर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

वेतन भुगतान न होने से आउट सोर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

वेतन भुगतान न होने का लगाया आरोप, बोले- काम का समय ज्यादा वेतन कम

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के नगर पालिका मंझनपुर के आउट सोर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियो ने ईओ व अध्यक्ष दफ्तर का ताला भी नहीं खुलने दिया। आरोप है नपा मे कर्मचारियो का ईओ अध्यक्ष मिलकर शोषण कर रहे है। अध्यक्ष व ईओ के बीच विकास काम के 40 प्रतिशत कमीशन के रार चल रही है। जिसके खामियाजा कर्मचारियो को भुगतना पड रहा हैनगर पालिका मंझनपुर का दफ्तर आम तौर पर सुबह 10 बजे के निर्धारित समय पर खुल जाया करता है, लेकिन शनिवार को नपा के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने दफ्तर सहित मेन गेट का ताला नहीं खुलने दिया। कर्मचारी गेट सहित अध्यक्ष ईओ के चेम्बर मे ताला लगाने के बाद मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे है। ईओ अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगा रहे कर्मचारियो का कहना है कि उनके साथ हो रहे अन्य को बंद किया जाना चाहिए। आरोप है ईओ प्रतिमा सिंह उन्हे सुबह 5 बजे से ही सफाई कर्मियों के काम काज को चेक करने के काम मे लगा देती है। इसके बाद कर्मी शाम 5 बजे ही ड्यूटी से घर के लिए जा सकता है। उनका वेतन माह के अंत मे समय से नहीं मिलता। बल्कि वेतन के लिए 2-3 माह इंतजार करना पड़ता है।

नगर पालिका क्षेत्र के विकास काम का बुरा हाल प्रदर्शन कर्मी दीपक ने बताया, ईओ की शिकायत लेकर अध्यक्ष के पास जाने पर वह भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे है। दरअसल मे अध्यक्ष व ईओ के बीच विकास कार्य मे सरकारी धन के भुगतान को लेकर कमीशन बाज़ी के प्रतिशत को लेकर रार मची है। जिसके चलते कर्मचारी व नगर पालिका क्षेत्र के विकास काम का बुरा हाल है। समस्या के निस्तारण किए जाने तक काम न करने की चेतावनी प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व ईओ प्रतिमा सिंह पर आरोप लगा कर समस्या के निस्तारण किए जाने तक काम न करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियो के प्रदर्शन के चलते अध्यक्ष व ईओ के चेम्बर के दरवाजे पर ताला बंद रहा।

इसे भी पढ़ें जिले में पुलिस लगातार शातिर अपराधियों पर कर रही है बड़ी कार्यवाही

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News