मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे धरने पर बैठेंगे कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी
आवागमन के लिए रास्ते, जगह जगह जल जमाव, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, साफ सफाई, फागिंग आदि मूलभूत सुविधाओं होनी चाहिए- संदीप त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नगर पंचायत हीरागंज बाजार के वार्ड नं 14 फ़तेह नगर मे आवागमन के लिए रास्ते, जगह जगह जल जमाव, प्रकाश की समुचित व्यवस्था,साफ सफाई, फागिंग आदि मूलभूत सुविधाओं के न होने पर वार्ड निवासी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर संदीप त्रिपाठी ने शनिवार को अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत को नामित शिकायती पत्र देने पहुंचे तो कार्यालय पे कोई जिम्मेदार व्यक्ति ऑफिस में मौजूद नहीं था।
आपको बताते चलें फोन के माध्यम से बात करने पे बड़े बाबू से शिकायती पत्र की रिसीविंग देने की बात कही तो बड़े बाबू ने कहा कि आप अपनी शिकायत डाक के माध्यम से करें।
जिसके बाद शिकायती पत्र कार्यलय में मौजूद कर्मचारी को सौप दिया। शिकायती पत्र मे कांग्रेस नेता ने समस्याओं का समाधान न होने पर सोमवार से नगर पंचायत कार्यालय पर धरने पर बैठने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें वेतन भुगतान न होने से आउट सोर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को तालाबंदी कर किया प्रदर्शन