छात्रा ने बताया कि भूत के साए को भगाने के लिए उसने तांत्रिक के सुझाव पर अपनी कमर में लोहे की माला को ताला से बंद कर रखा है।
उत्तर प्रदेश महराजगंज जिले में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अंतिम दिन एग्जाम केंद्र पर एक चौंका देने वाला मामला सामने आया यहां पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने आई एक महिला अभ्यर्थी की जब जांच की गई तो वह लोहे की चेन को ताले में बंद करके कमर में लटका रखी थी ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब चेन निकालने को कहा तो महिला अभ्यर्थी ने कहा कि इसे नहीं निकाल सकती, भले ही परीक्षा छोड़नी ही क्यों न पड़ जाए।
गेट पर खड़े परिजनों ने भी आकर कहा कि ताला मत खोलिएगा नहीं तो सम्भालना मुश्किल हो जाएगा काफी देर तक अभ्यर्थी को किनारे खड़ा रखा गया बाद में उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद कक्ष निरीक्षक की विशेष निगरानी में उसे परीक्षा देने की इजाजत मिल गई छात्रा ने बताया कि भूत के साए को भगाने के लिए उसने तांत्रिक के सुझाव पर अपनी कमर में लोहे की माला को ताला से बंद कर रखा है।
इसे भी पढ़ें सवर्ण आर्मी प्रयागराज गंगापार के सोरांव ब्लॉक की अहम बैठक की गई