₹1 लाख में यूपी पुलिस ने करा दिया रेप का समझौता एसपी ने इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी पर लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले में बेसहारा नाबालिग से रेप के मामले में एक लाख रुपए देकर पुलिस ने जबरन सुलह करा दिया। पुलिस अधिकारियों से हुई शिकायत पर एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यूपी के बाराबंकी में पुलिस की करतूत का चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेसहारा किशोरी के अपहरण व रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी से पीड़िता को एक लाख रूपए देकर सुलह का सौदा करा दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को थाने के इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले में पीड़ित के मामा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी को गांव के अंकित वर्मा ने 22 अगस्त को कार में अपहरण करके शहर के एक होटल में ले गए वहां नाबालिक बच्ची का शारीरिक शोषण किया।
इसे भी पढ़ें फ़िरोज़ाबाद उधार लिए 50 लाख न लौटाने पड़े इसलिए सहेली ने ही सुपारी देकर मरवा दिया बेसिक शिक्षिका को