दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के आनलाइन आवेदन की समय सारिणी जारी।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों हेतु आनलाइन आवेदन के प्रथम एवं द्वितीय चरण तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों हेतु आनलाइन आवेदन के तृतीय चरण की समय सारिणी जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही उन्होने बताया है कि प्रथम चरण में अनुसूचित जाति/जनजाति व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 16 नवम्बर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। 20 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। इसके अलावा दिनांक 25 नवम्बर तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवदेन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। इसके साथ ही द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति/जनजाति व सामान्य वर्ग के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 17 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। 07 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। दिनांक 16 जनवरी 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवदेन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।इसी प्रकार तृतीय चरण में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 01 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। 08 अप्रैल 2025 तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। दिनांक 16 अप्रैल 2025 तक छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवदेन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जायेगा एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें यूनिसेफ के टेबिल फीड बैक ने फेक फील गुड का भरम फैलाया