भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आज एसडीम महोदय मवाना के पास मवाना में चल रहे ओयो होटल के विषय में एक ज्ञापन दिया जिसमें अधिकारी से निवेदन किया गया जितने भी मवाना में ओयो होटल चल रहे हैं इनकी जांच की जाए ओयो होटल से मवाना मे व्यवस्था खराब होने का खतरा है आपसे अनुरोध है इन होटल की कड़ी जांच होनी चाहिए जिससे मवाना में अराजकता ना हो आपसे निवेदन है जितना शीघ्र हो सके इनकी जांच कराई जाए मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक विनोद गुप्ता अनिल सक्सेना गौरव गुर्जर सचिन अरुण अजय रस्तोगी डॉ मनोज राज गुप्ता अनिल कश्यप राजवीर आदि लोग ज्ञापन देने में रहे।
प्रिंस रस्तोगी
इसे भी पढ़ें साइकिल से डेढ़ लाख रुपए का थैला लेकर हुआ फरार
Post Views: 164