माण्डा पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा में न्यायालय भेजा
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के माण्डा पुलिस ने थाना क्षेत्र से आज चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा में न्यायालय भेजा माण्डा पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्वेक्षण में माण्डा प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दरोगा चन्द्रपाल सिंह व अरुण कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम बसकड़ी में जमीन को लेकर विवाद करते हुए गाली गलौज करतें हुये शांतिभंग करने के जुर्म मे राजेश कुमार पुत्र बरसती ग्राम बसकड़ी माण्डा को व सीएचसी माण्डा में अकारण कर्मचारियों से विवाद करने पर सत्यम पुत्र चंद्रशेखर ग्राम कोसडॉकला माण्डा को व थानां माण्डा पर दर्ज मुकदमा 197/24 के आरोपी सुनील पटेल व विवेक पटेल तथा प्रमोद पटेल निवासीगण हाटा माण्डा प्रयागराज को हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए सभी आरोपियो को अंतर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
इसे भी पढ़ें मुख्यमंत्री ने फूलपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेला एवं ऋण मेला कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये