Home » गजल » ‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो; कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो

‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो; कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो

राधाकृष्णन् शिक्षक दिवस पर कविता

धवल वेश को धारण कर,

पगड़ी भी जिसने बांधी!

भारत देश का बना राष्ट्रपति;

बन गया जवाहर, गांधी!

शिक्षक, शिक्षा के प्रति जो,

रहा सदा समर्पित ज्ञानी!’

जन्मदिवस -दान में भी अग्रणी;

भला और कौन है दानी ?

वेदांत -ज्ञान का लोहा मनवाया,

डंका पीटा सारे विश्व भर में !

‘सर्वपल्ली’ गांव न भूला जो;

कहलाया ‘राधाकृष्णन्’ वो।।

-शैलेन्द्र कुमार मिश्र

पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधन सदस्य

तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज, तरती, होलागढ़, सोरांव, प्रयागराज।

इसे भी पढ़ें कवि कुम्भ से महाकुंभ-2025 का आगाज करेगी योगी सरकार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News