Home » शिक्षा » शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण सम्मानित

शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण सम्मानित

शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण सम्मानित, विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के कार्यालय में जनपद स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के कार्यालय में शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ0 रवि भूषण सम्मानित आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के कार्यालय में जनपद स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के संयोजन में राजकीय विद्यालयों के अच्छे बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सम्मान की कड़ी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी प्रयागराज के प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण को विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 शत प्रतिशत रहने पर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक दिव्य कांत शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह एवम प्रमाण पत्र दे कर, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य विद्यालय की धुरी होते हैं उनके सतत प्रयास से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है, जब प्रधानाचार्य एक टीम भावना से कार्य करते हैं तो परिणाम बेहतर ही होता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी0 एन0 सिंह ने अपने वक्तव्य में बताता कि डाक्टर रवि भूषण एक कर्मठ प्रधानाचार्य हैं जिनकी मेहनत व लगन से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरी प्रयागराज प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यालयों की श्रेणी में अपना स्थान रखता है, प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण ने विद्यालय के परिणाम बेहतर होने का श्रेय अपनी टीम के शिक्षकों को दिया जिन्होंने निर्देशन में टीम भावना से कार्य करते हुए छात्रों को गाइड किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रयागराज जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम प्रधानाचार्या के साथ सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्या, अजय प्रताप सिंह एवं अजय गिरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

इसे भी पढ़ें सहारा से कैसे निकलेंगे आपके फंसे पैसे? सुप्रीम कोर्ट से आई अच्छी खबर, ग्रुप को दिया अहम आदेश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News