Home » सूचना » रहस्यमय तरीके से छत पर नोट गिरने का परिजनों ने किया दावा

रहस्यमय तरीके से छत पर नोट गिरने का परिजनों ने किया दावा

छत पर नोट गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल जिसे देखने के लिए लोगो का लगा तांता 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत पहलवान का पूरा ग्राम सभा में रहस्यमय तरीके से छत पर नोट गिरने का परिजनों ने दावा किया है उन्होंने बताया कि आज दिन में लगभग 1 से 1:30 बजे मेरे छत के ऊपर फर्श पर लाल रंग से लिखा हुआ है मोती मरेगा अरुण भी मरेगा यह जो छत पर लिखी हुई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नाम गृह स्वामी एवम उनके बेटे का है परिजनों ने बताया कि जहां पर लिखा हुआ है वहा पर 100 रुपए की नोट भी गिरी हुई थी परिजनों ने बताया की अभी भी छत पर और दरवाजे के सामने नोट गिरने का शिलशिला जारी है पैसा कहां से गिर रहा है इस चीज की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है परिजनों ने अभी बताया कि कुछ पैसा जो छत के नीचे गिर जा रहा है बाहर जो पब्लिक हजारों की संख्या में इकट्ठी हुई है वह लोग उस पैसे को ले ले रहे हैं बाकी परिजनों ने बताया कि जो पैसा छत पर गिरा था उसको हम लोगों ने जला दिया परिजनों ने बताया कि सबसे पहले आटे का पुतला बनाकर उसमें अगरबत्ती जल रही थी जिसे देखकर परिजन सदमे में है यह सिलसिला पिछले 3 दिनो से चल रहा है बुधवार को परिजनों ने इन सब चीजों का पता लगाने के लिए घर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवा दिया ताकि अगर कोई बाहरी व्यक्ति इस खेल को खेल रहा हो तो उसकी जानकारी मिल सके।

आपको बताते चले पत्रकार की टीम मौके वारदात छत पर चढ़े तो वहां पर मौके से एक 500 की नोट और एक 100 की नोट छत पर गिरी मिली जब परिजनों से पूछा गया तो परिजनों ने बताया कि अभी 10 मिनट पहले एक 500 की नोट और एक 100 की नोट ऊपर से गिरी है और रहस्यमई बात यह है कि यह पैसा कहां से गिर रहा है इसको जानने के लिए वहां पर पब्लिक इकट्ठा हुई थी पब्लिक को कंट्रोल करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी दिख रहा था दरवाजा में बार-बार धक्का मार रहे थे खुलवाने के लिए लेकिन हजारों की संख्या में लोग बाहर एकत्रित हुए थे इसलिए परिजन दरवाजा अंदर से लाक किए हुए थे ताकि आम पब्लिक घर के अंदर ना आ सके पत्रकार की टीम पहुंचने के बाद डॉक्टर मोतीलाल दरवाजा खोले और पत्रकारों को मौकाये वारदात पर ले जाकर पूरे मामले की जानकारी दी पत्रकारों के पहुंचने के लगभग 2 घंटे पूर्व आनापुरा चौकी इंचार्ज बृजेश त्रिपाठी तथा हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचकर भीड़ को सम्हाले रखे थे जितनी देर तक प्रशासन थी उतनी देर तक एक भी रुपया नही गिरा मौके पर मौजूद लोगो ने तरह तरह की बाते कर रहे थे हालाकि किसी की भी बातो का कुछ निष्कर्ष नहीं निकल रहा था।

इसे भी पढ़ें दिनदहाड़े निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS