Home » धर्म » जिले में 5 लाख महिलाओं ने रखा तीज पर निर्जला व्रत

जिले में 5 लाख महिलाओं ने रखा तीज पर निर्जला व्रत

जिले में 5 लाख महिलाओं ने रखा तीज पर निर्जला व्रत, बिना अन्न जल के 30 घंटे उपवास रहकर महिलाओं ने की तीज की पूजा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले में मनौरी में भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का त्यौहार हिंदू धर्म में आस्था और विश्वास का प्रतीक है इस दिन महिलाएं बालिकाएं गौरी गणेश गौरा पार्वती की पूजन करती है एक दिन पूर्व से अन्य जल त्याग करके महिलाएं बालिकाएं 30 घंटे से अधिक निर्जला व्रत रहती है।

कौशांबी जिले के मनौरी चरवा चायल तिल्हापुर सराय अकिल करारी भरवारी मूरतगंज हर्रायपुर सिराथू अझुवा देवीगंज सैनी मंझनपुर नारा टेवा महेवाघाट अषाढा पश्चिम शरीरा चंपहा कड़ा सहित जिले के प्रत्येक कस्बा बाजार और गांव-गांव में महिलाओं ने हरितालिका तीज के व्रत पर उपवास रहकर गौरी गणेश गौरा पार्वती की विभिन्न पूजन सामग्री गंगा जल दूध दही शहद पुष्प बेलपत्र भाग धतूरा फल मिष्ठान चंद्रन श्रृंगार की सामग्री आदि पूजन विभिन्न सामग्रियों से विधि विधान से गौरी गणेश की पूजा कर कीर्तन भजन किया है बड़े उत्साह पूर्वक पूरे जिले में हरतालिका तीज का व्रत महिलाओं बालिकाओं द्वारा मनाया गया है इस व्रत में महिलाएं बालिकाएं 30 घंटे से अधिक बिना अन्य जल के उपवास करती हैं कौशांबी जिले में लगभग 5 लाख महिलाओं बालिकाओं ने हरितालिका तीज के पर्व पर उपवास रह कर गौरी, गणेश, गौरा पार्वती की पूजा की है।

इसे भी पढ़ें हाईकोर्ट ने कहा-उत्तर पुस्तिका व अंक के पुनर्मिलान में क्या प्रक्रिया अपनाई, हलफनामा दें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News