बकाया विद्युत बिल जमा न होने पर विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने की अपील करना विद्युत कर्मियों को पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना अंतर्गत ग्राम सभा सरैया गादियानी में विद्युत विभाग की तरफ से विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए उच्चधिकारियों के आदेशानुसार होलागढ़ विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 के0 वी0 मलकिया फीडर के ग्राम सरैया गादियानी में विद्युत बकाया के लिए जिसकी बिजली का बिल अधिक बकाया था उन लोगों को निविदा कर्मी अभिषेक पुत्र छेदी लाल द्वारा लोगों के घर जा – जाकर बकाया विद्युत बिल जमा करने की अपील कर रहा था इसी दौरान निविदा कर्मी द्वारा ग्राम सरैया, गादियानी के रहने वाले दबंग तुलसीराम के पुत्रों द्वारा मुलायम पुत्र तुलसीराम राकेश पुत्र तुलसीराम अजय पुत्र तुलसीराम ने दो विद्युत कर्मियों को जमकर पीटा, विद्युत कर्मियों का आरोप है कि अशब्दो का प्रयोग किया गया, ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को बचाया घायल बिजली कर्मियों ने मऊआइमा थाने में दी तहरीर, बिजली कर्मियों से मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
आपको बताते चलें निविदा कर्मी लाइनमैन द्वारा डायल 112 पर फोन करके किसी तरह से गांव से बाहर निकला और थाना मऊआइमा पहुंचकर वहां पर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने के लिए मांग किया उधर दबंग लोगों द्वारा इतने से पेट नहीं भरा तो निविदा कर्मी लाइनमैन के घर पर चढ़कर घर फूंकने जा रहे थे तब तक ग्रामीणों द्वारा किसी तरह से निविदा कमी का घर फूंकने से बच पाया।
इसे भी पढ़ें राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए छात्र छात्रायें 20 सितम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन