अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि माह सितम्बर 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिनांक 07.09.2024 से दिनांक 25.09.2024 तक खाद्यान्न का वितरण ई-पॉस वेइंग मशींन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेहूँ 19 किग्रा0 चावल तथा 02 किग्रा0 बाजरा उपलब्धतानुसार (विकासखण्ड-कालाकांकर, कुण्डा, बाबागंज एवं बिहार) में (कुल 35 किग्रा0 खाद्यान्न) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। बाजरा का स्टॉक समाप्त होने पर पूर्व निर्धारित मात्रानुसार 14 किग्रा0 गेहूँ एवं 21 किग्रा0 चावल का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि बाजरा का वितरण ‘‘प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के सिद्धान्त पर किया जायेगा। शेष विकासखण्डों में अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा0 एवं 21 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों कों निर्धारित पूर्व मात्रानुसार प्रति यूनिट 02 किग्रा0 गेहूँ व 03 किग्रा0 चावल खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई से सितम्बर 2024 के सापेक्ष कुल तीन माह हेतु प्रति कार्ड 03 किग्रा0 चीनी रूपये 18 प्रति किग्रा0 की दर से वितरित की जायेगी। खाद्यान्न व बाजरा के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। चीनी मे पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। इसके अलावा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न न प्राप्त होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 25.09.2024 को खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगें। वितरण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकों से एवं टोल फ्री नम्बर, 1800-1800-150 एवं 1967 पर की जा सकती है। कार्डधारको से अपील की जाती है कि वह अपना धैर्य बनाये रखे व वितरण में यथोचित सहयोग प्रदान करें।
इसे भी पढ़ें विद्युत कर्मी को लाठी डंडों से मार पीटकर किया अधमरा ग्रामीणों ने बचाई जान