अवैध चल रही आरा मशीन पर वन विभाग के अधिकारियों को मिली बड़ी कामयाबी आरा मशीन को किया सील।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र के महेवा घाट गांव से कुछ दूरी पर दास बाबा वाली रोड पर कई सालों से अवैध रूप से एक आरा मशीन चल रही थी जिसका संचालक जगदीश उर्फ बेलौहा निवासी गांव किशनपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर चला रहा था जो ईमानदार जिला अधिकारी के पहले जनपद में जितने जिला अधिकारी आए सब पैसे लेकर अवैध रूप से आरा मशीन को चलवा रहे थे आज कई दिनों से इस आरा मशीन पर वन विभाग की निगाहें टिकी थी वन विभाग ने इस आरा मशीन के संचालक को चेतावनी भी दी थी और आरा मशीन को सील कर दिया था।
लेकिन महेवा घाट का एक कार खास पुलिस राजदेव की मिली भगत से आरा मशीन का संचालक संचालन कर रहा था हाल ही में सड़क के किनारे एक बहुत बड़ा पेड़ धराशाई हो गया था जिसे महेवा घाट का कारखास सिपाही राजदेव ने लकड़ी को उठवाकर जगदीश उर्फ बेलौहा को सुपुर्द कर दिया था इस पेड़ की कीमत लगभग ₹50000 आका गया था सिपाही राजदेव ने मिलकर पेड़ को हजम करना चाहता था वन विभाग को कहीं से पता चला तो वन विभाग ने अवैध चल रहे आरा मशीन पर सोमवार के दिन समय लगभग 2:00 बजे पहुंच कर आरा मशीन और आरा मशीन पर रखी लकड़ी को जप्त करते हुए मंझनपुर वन विभाग कार्यालय में रखवा दिया है। इस आरा मशीन पर कार्रवाई होने से अवैध आरा मशीन संचालकों पर अफरा तफरी मची हुई है।
इसे भी पढ़ें लखनऊ उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान