Home » खेल » कुंडा हथिगवां का ऐतिहासिक दंगल हुआ संपन्न

कुंडा हथिगवां का ऐतिहासिक दंगल हुआ संपन्न

कुंडा प्रतापगढ़ विधानसभा में सोमवार को हथिगवां कमेटी का ऐतिहासिक दंगल संपन्न कराया गया 

पत्रकार राम भुवाल पाल

मुख्य अतिथि के रूप में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी मौजूद थे और भदरी रियासत के दोनों राजकुमार शिवराज प्रताप सिंह बड़े राजा ब्रजराज प्रताप सिंह छोटे राजा बाबागंज विधायक विनोद सरोज जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल डॉक्टर के ए न ओझा हरिओम श्रीवास्तव प्रतिनिधि राजा भैया इंद्रदेव पटेल बबलू सिंह जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख संतोष सिंह विजय पांडे शिवमंगल पाल रवि सिंह छोटेलाल पाल एडवोकेट जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी उपाध्यक्ष धर्मराज पटेल एडवोकेट अर्जुन सिंह धनगर जनसत्ता दल प्रवक्ता नन्हे सिंह बेंती सुमित तिवारी फूलमती राकेश सिंह युवराज सिंह बेती ज्ञान पटेल गजेंद्र सिंह उमाशंकर सिंह विनोद यादव भोला हरिजन उमेश यादव धर्मपाल शुभम सिंह भदोरिया राज पांडे विनोद पटेल जिला पंचायत सदस्य अच्छे लाल पाल बी डी सी प्रमोद सिंह लालजी उर्फ निगम जी बेंती गोपाल केसरवानी अभिराज सिंह निजी सचिव अजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे हथिगवां के ऐतिहासिक दंगल में उपस्थित थे आपको बता दे कि यह दंगल 1964 से लगातार होता चला रहा है।

गढ़ भदरी का ऐतिहासिक दंगल बाबूगंज पशु मेला 13 अक्टूबर को वहां भी दंगल लगेगा सभी पहलवानों से करबद्ध निवेदन है कि भारी से भारी संख्या में पधारने का कष्ट करें।

किसके संरक्षक कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुश्ती प्रतियोगिता कराया गया इस दंगल में कुंडा क्षेत्र के लोगों मे रुचि देखने को मिली

दंगल में देश प्रदेश के विभिन्न हिस्से से आये पहलवानों ने हिसा लिया हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश पंजाब कौशांबी आदि राज्यों से पहलवानों ने हथिगवा दंगल में हिस्सा लिया कुंडा के हीरागंज के पहलवान कनावा के युवराज सिंह पुत्र राजू सिंह आजमगढ़ के पहलवान से दंगल में लड़े जिसमें युवराज सिंह कनावा को विजय प्राप्त हुई कुंडा से विवेक केसरवानी भी लड़े जिससे जिसमेउनको लड़ाई बराबर की हुई सभी पहलवानों को कमेटी की ओर से पुरस्कार दिया गया और कुंडा विधायक राजा भैया ने भी अपनी तरफ से भी सभी विजय हुए पहलवानों को पुरस्कार के रूप में नगद धन राशि दी गयी

हथिगवां कमेटी के सभी सदस्य गण भी मौजूद रहे

ग्राम सभा हथिगवां प्रधान भीम यादव पूर्व प्रधान श्याम राज सिंह पूर्व प्रधान मनोज मिश्रा राजेश मिश्रा ठेकेदार

संस्थापक कल्लू पहलवान आत्माराम पांडेश्याम बिहारी यादव फौजी प्रधान अशोक श्रीवास्तव शिव मोहन पांडे माताफेर पटेल राजू तिवारी कोटेदार माता फेर शुक्ला विवेक मिश्रा उर्फ बांके लाल रेफरी जिनके अथक प्रयास से यह दंगल कराया जाता है।

नियमत पहलवान नंदलाल निर्मल विजय कुमार पाल धुनीलाल निर्मल आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने