मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई 68 वी राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक
प्रिंस रस्तोगी
मेरठ। मंगलवार को विकास भवन मेरठ में 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालययी कुश्ती प्रतियोगिता अंदर-19 बालक बालिका वर्ग 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है जिसकी तैयारियां की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त अधिकारी गणों का स्वागत किया उसके उपरांत क्या-क्या तैयारी कर ली गई हैं उनके बारे में बताया उन्होंने बताया कि 14 कमेटियों का गठन कर लिया गया है तथा टेंडर की प्रक्रिया हेतु निविदाएं आमंत्रित कर ली गई हैं प्रतिभागियों को कोई भी सुविधा न हो इसके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है तथा जनपद मेरठ में प्रवेश करने वाले प्रत्येक मार्ग पर फ्लेक्स के माध्यम से क्यूं आर कोड लगाए जाएंगे क्यूआर कोड पर समस्त जानकारियां उपलब्ध रहेगी नई दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन तथा समस्त बस स्टैंड पर सहायता केंद्र एवं स्वागत केंद्र की स्थापना की जाएगी पूरे देश से 800 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे मेरठ में किसी भी प्रकार की है सुविधा न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं रहेगी मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि जिन अधिकारियों की तैनाती की गई है उनकी बैठक जिला अधिकारी महोदय के साथ तथा उसके उपरांत आयुक्त महोदय के साथ कराई जाएगी किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी भी अधिकारी के द्वारा यदि शिथिलता बढ़ती जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जनपद के समस्त विभागों को सम्मिलित किया जाएगा समस्त विभागों का कार्य विभाजन एवं उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाएंगे 45 लाइसनिग अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी आज की बैठक में उप शिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद , जॉइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक पारुल वर्मा , मंडलीय लेखा अधिकारी रामजी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी , मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ सुशील कुमार सिंह, ए0एस0 इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह, मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी सुषमा यादव , जिला सूचना अधिकारी , स्टेशन मास्टर मेरठ कैंट , ट्रैफिक इंस्पेक्टर यातायात , द्रोण यादव आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समस्त कमेटी में परिवर्तन करके तीन दिन में पुनः प्रस्तुत किया जाएगा आज के कार्यक्रम में विपिन कुमार,चंद्रशेखर , सुशील कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें अजमेर से लेकर कानपुर तक ट्रेनों को ट्रैक से उतारने का षडय़ंत्र