Home » राजनीति » इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया आयोजित

इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया आयोजित

इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा एटा जिला कार्यकारणी एवम स्वागत समारोह का कार्यक्रम जिला कार्यालय एस, ए, फॉर्म हाऊस किदवई नगर पर आयोजित किया गया।

अरुन कुमार (छाया दृष्टि)

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष यूथ रईस कादरी अब्बासी जी, नवुक्त राष्ट्रीय महासचिव , मोहम्मद इरफान ऐडवोकेट, मंडल अध्यक्ष आगरा ज़मील अब्बासी जी, कल्लू खां अब्बासी उपाध्यक्ष, फिरोज खां अब्बासी कोषाध्यक्ष, शान मोहम्मद अब्बासी नगर महासचिव टूंडला, मोहम्मद नफीस अब्बासी नगर महासचिव टूंडला, सभी मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ और नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रदेश जिला यूथ ब्रिगेड महासभा एटा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का भी स्वागत किया गया ,इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान वारसी ने नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफान एडवोकेट जी का भव्य स्वागत किया और प्रदेश यूथ अध्यक्ष रईस कादरी साहब द्वारा मोहम्मद रियाज अब्बास को यूथ महासभा एटा जिला अध्यक्ष बनाया गया और इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा जिला एटा कार्यकारिणी का भी गठन हुआ, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद इरफान विकेट जी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों को अपन अब्बासी समाज के साथ-साथ अन्य समाज के साथ भी मिलकर काम करना चाहिए जिससे अब्बासी समाज एक नई पहचान बनकर सामने आई हैं और हम सभी लोगों को मिलकर शिक्षा चिकित्सा पर जोर देना है रोजगार के लिए भी नए-नए अवसर ढूंढने हैं जिससे बेरोजगारी खत्म हो और देश का भविष्य सुनहरा बनाया जाए, यूथ प्रदेश अध्यक्ष रईस कादरी ने कहा कि हमारा यह अब्बासी समाज काफी समय से देश की खिदमत करता आया है अब हमें जरूरत है कि हम अपने समाज को एक नई दिशा देनी है फिर से अब्बासी समाज इस प्रदेश के लिए हर जरूरतमंद इंसान के लिए हमेशा खड़ा रहा है जैसे की बेटियों की शादी युवाओं का रोजगार बुजुर्गों का सहारा बच्चों के लिए शिक्षा मुहैया कराते हुए अब्बासी समाज कार्य रहा है और आगे भी कार्य करता रहेगा हम जिला एटा में भी जल्दी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजन करेंगे जिससे गरीब बच्चों की शिक्षा गरीब बेटियों की शादी युवा बेरोजगार के लिए रोजगार माहिया करने का भी जल्दी कदम उठाए जाएंगे, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे एटा जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान वारसी, यूथ महासभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रियाज अब्बास, जिला अध्यक्ष इरफान वारसी ने जिले की कार्यकारणी मे मोहम्मद साबिर अब्बासी, जी को कोषाध्यक्ष,रईस अब्बासी उर्फ राजू ठेकेदार उपाध्यक्ष,अब्दुल जब्बार अब्बासी वरिष्ठ महा सभा एटा, शरीफ अब्बासी संगठन मंत्री, फिरोज अब्बासी प्रचार, अख़्तर अब्बासी मीडिया प्रभारी, मोहम्मद फरमान अब्बासी महासचिव, dr मुनीश अब्बासी महा सचिव , हफीज मोहम्मद अब्बासी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दाऊद खां अब्बासी उपाध्यक्ष, मुसर्रत अब्बासी महा सचिव, शाकिर अब्बासी उपाध्यक्ष के पद से नवाजा गया,मोहम्मद मुनिस अब्बासी, शकीरा अब्बासी, मुकीम अब्बासी, यूथजिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सेफ अली अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष लल्ला बाबू अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सरताज अब्बासी, जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद समीर अब्बासी, जिला महासचिव नसीम अब्बासी, जिला महासचिव मोहम्मद जीशान अब्बासी, जिला महासचिव मोहम्मद ईनुस अब्बासी, जिला महासचिव मोहम्मद मुनीश अब्बासी, जिला सचिव मोनू अब्बासी,जिला सचिव मोहम्मद अफजल अब्बासी, जिला सचिव जीशान बरकाती अब्बासी, ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इसे भी पढ़ें पर्यावरण संरक्षण में ब्लू स्काई क्लीन एयर थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने