Home » क्राइम » विद्यालय से घर जा रही छात्राओं के साथ हरकत करने वाले तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

विद्यालय से घर जा रही छात्राओं के साथ हरकत करने वाले तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

युवकों ने छात्राओं से कहा अपना मोबाइल नंबर दो या हमारा नंबर ले लो दोनों लड़कियों ने मोबाइल नंबर देने से इनकार किया तो जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे दी।

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो लड़कियां जो कक्षा 9 और 10 में एक विद्यालय में पढ़ती हैं 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को समय लगभग 1:00 बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद घर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में एक विद्यालय से कुछ दूरी पहुंचने पर पहले से घात लगाकर बैठे संदीप कुमार पुत्र पुट्टू दुबे व अरुण कुमार पुत्र लव कुश तिवारी व अनमोल पुत्र घनश्याम मिश्रा गांव निवासी भगवतपुर एक राय बनाकर दोनों लड़कियों को रास्ते में रोक कर हाथ पकड़ कर साइकिल से गिरा दिया और दोनों लड़कियों से कहा कि अपना मोबाइल नंबर दो या हमारा मोबाइल नंबर ले लो दोनों लड़कियों ने मोबाइल नंबर देने और लेने से इनकार किया तो उक्त युवकों ने दोनों लड़कियों को गाली गलौज और जिंदगी खराब करने की धमकी देने लगे दोनों लड़कियों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तब तक तीनों युवक मौके से भाग गए।

आपको बताते चलें किसी व्यक्ति ने विद्यालय के प्रबंधक को सूचना दी सूचना पाकर विद्यालय के प्रबंधक मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक तीनों युवक मौके से भाग गए थे जबकि विद्यालय के कई लड़कियों ने अपने हस्ताक्षर बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है कि हम लोगों को आते-जाते समय इन तीनों युवक रास्ते में परेशान किया करते हैं किशोरियों के माता-पिता पुलिस अधीक्षक कौशांबी को भी लिखित सूचना दी और साथ ही साथ जनपद के ईमानदार जिला अधिकारी को भी लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है हालांकि पश्चिम शरीरा पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें न्यू प्रीत नगर कॉलोनी मवाना से श्री गणेश जी की भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने