Home » क्राइम » प्रधानमंत्री मोदी जी बढ़ रहे हैं डिजिटल की ओर जनता लूटी जा रही है फ्राडगीर और चोरों से

प्रधानमंत्री मोदी जी बढ़ रहे हैं डिजिटल की ओर जनता लूटी जा रही है फ्राडगीर और चोरों से

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल कैश को बढ़ावा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं वही डिजिटल बढ़ावा के साथ साथ फ्राडगीरो से जनता लूटी जा रही है लाखों लाखों रुपए का लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है जबकि सरकार ने साइबर क्राइम फोन नंबर 1030 को जारी किया है इस नंबर पर फोन किया जा रहा है शिकायत तो दर्ज हो जा रही है लेकिन धनराशि खुदरा लोगों को ही वापस मिल पा रही है इससे लोगों में अफरातफरी मची हुई है। 

ताजा मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपसहसा गांव निवासी धर्म नारायण पुत्र हरिश्चंद्र के मोबाइल नंबर 887430 9940 पर रविवार के दिन समय लगभग 12 बजे पीड़ित के मोबाइल पर 9954 75 7901 से कॉल आई कॉल करने वाला शख्स ने कहा कि मैं आपके खाते में गलती से ₹10000 ट्रांसफर कर दिया हूं फिर दोबारा कॉल करके कहता है कि मैं गलती होने के कारण₹50000 डायल कर दिया हूं मुझे ₹5000 ट्रांसफर करना था गलती से 0 बढ़ गया है जिससे मेरा ₹50000 चला गया है आपके खाते में ₹60000 हो गया है आप मेरा 45000 रुपए वापस कर दीजिए पीड़ित ने अपने मोबाइल पर ₹60000 का मैसेज देखा लेकिन अपना अकाउंट नंबर नहीं चेक किया जबकि पीड़ित का अकाउंट नंबर बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा बेरौचा खाता नं 20860100006664 है लेकिन पीड़ित ने ध्यान नहीं दिया पीड़ित ने कहां रखा था जाल साज के कहने पर पीड़ित ने खाता नंबर फोन नंबर 76620 13572 जीतेंद्र जाटव पर 5000/10000/10000 /20000 क्रमश 12:21 से लेकर 12:32 तक में 45000 रुपए ट्रांसफर कर दिया जब पीड़ित के खाते में मैसेज आया तो पीड़ित मैसेज देखकर भवचक रह गया और अपने मोबाइल नंबर से खाता नंबर चेक करने लगा तब पीड़ित को पता चला कि किसी जालसाज ने पीड़ित के साथ धोखा किया पीड़ित ने तत्काल 1030 पर फोन कर साइबर क्राइम पुलिस को अवगत कराया। जिसका साक्ष्य पीड़ित के पास उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें खबर का हुआ असर : दुकानदार को पीटने वाला दीवान निलंबित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने