Home » क्राइम » चोरी करने वाले पांच लोगों पर हुए गैंगस्टर के बाद तीन को पुलिस ने दबोच लिया

चोरी करने वाले पांच लोगों पर हुए गैंगस्टर के बाद तीन को पुलिस ने दबोच लिया

चोरी करने वाले पांच लोगों पर हुए गैंगस्टर के बाद तीन को पुलिस ने दबोच लिया 

रिपोर्ट दिनेश कुमार पाल

कुंडा। कुंडा पुलिस ने पाँच अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी यह पांचो अपराधी गिरोह बनाकर बाइक चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देते थे। दिनेश यादव पुत्र अमृत लाल निवासी गूदरू का पुरवा श्रृंगवेर धाम थाना नवाबगंज दूसरा सोनू पटेल पुत्र कन्हैयालाल निवासी सुल्तानपुर जय सिंह का पुरवा थाना होलागढ़ तीसरा किशन सोनी पुत्र मुन्ना लाल पीथीपुर कौड़िहार थाना नवाबगंज, चौथा अभिषेक धूरिया उर्फ सोनू पुत्र राम अवधेश जगापुर थाना नवाबगंज, पांचवा शुभम धुरिया उर्फ गोलू पुत्र लालचंद निवासी उठगी कौड़िहार थाना नवाबगंज प्रयागराज के रहने वाले थे। सोमवार को सुबह में क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह एसआई अरुण कुमार एसआई निर्मल कुमार ने मुखबिर खास की सूचना पर सोनू पटेल उर्फ़ सोनेलाल पटेल पुत्र कंधईलाल निवासी सुल्तानपुर जयसिंह थाना होलागढ़, किशन सोनी पुत्र मुन्नालाल सोनी निवासी पीथीपुर कौड़िहार बाजार थाना नबाबगंज, शुभम धुरिया उर्फ गोलू पुत्र लालचंद्र निवासी उठगी कौड़िहार थाना नवाबगंज भदरी चौराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया बाकी दो अपराधियों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें बड़े हादसे के इंतजार में नगर पालिका प्रशासन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News