Home » पर्यावरण » मंगलवार को सुबह से ही शुरू हुई बारिश लोगों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

मंगलवार को सुबह से ही शुरू हुई बारिश लोगों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

मंगलवार को सुबह से ही शुरू हुई बारिश लोगों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर, इंद्रदेव खुश हुए और 18 तारीख को पितृपक्ष आगमन होना है तो भगवान ने सुबह से ही वर्षा शुरू कर दी

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद में इंद्रदेव खुश हुए और 18 तारीख को पितृपक्ष आगमन होना है तो भगवान ने सुबह से ही वर्षा शुरू कर दी इस वारिस से यातायात बाधित रहा लोग घरों से निकलने के लिए भी मजबूर रहे पशु पक्षी और मानव जीवन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा शाम ढलते ही लोगों के मन में अजब गजब की मनगढ़ंत कहानियां शुरू हुई ऐसी बारिश में जिन लोगों का कच्चा मकान बना हुआ है उनको भय बना हुआ है की कहीं कच्चा मकान गिर न जाए उधर लोग गया धाम पितरों को तर्पण के लिए लोग अपनी तैयारी में जाने के लिए लगे हुए हैं तो बारिश के कारण लोग किसी तरह गांव में चावल डालकर किसी तरह अपनी तैयारी बना रहे हैं जाने के लिए जैसे ही बारिश कम होगी तो लोग अपने-अपने साधन से व बस द्वारा गया के लिए रवाना होंगे।

वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह की बारिश तीन दशक के पहले हुआ करती थी एक-एक हफ्ते लगातार बारिश होती रहती थी आप तो भर बारिश होने को लोग झरियार के नाम से जाना जाता रहा जो पुराने लोग आज हैं और लोग बता रहे हैं कि ऐसी बारिश तीन दशक के बाद हुई है जो लगभग 10 घंटा बीत जाने के बाद भी मौसम विभाग को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सुबह तक बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें तेज वारिश में भक्तों ने धूमधाम से किया गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News