Home » क्राइम » कड़ा धाम पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट कि घटनाएं

कड़ा धाम पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट कि घटनाएं

करीब एक सप्ताह पूर्व भी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरीपुर के पास हुई थी लूट

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सिराथू अंतर्गत अवनीश मौर्या पुत्र हरिश्चंद्र मौर्या निवासी करनपुर सिंगरामऊ जौनपुर अपनी पत्नी ज्योति मौर्या के साथ वर्तमान समय में प्रेम नगर में किराए के मकान में रहते हैं अवनीश ने बताया कि सोमवार कि रात इलाहाबाद से दवा लेकर सैनी नहर रोड से प्रेमनगर जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आये जिसमें दो लोगों के पास अवैध कट्टा भी था कट्टा सटाकर मेरा और मेरी पत्नी का दो फोन पत्नी के गले और दोनों कान का गहना दोनो लोगों का पर्स जिसमें ड्राईविंग लाईसेंस अधार कार्ड पैनकार्ड कैसे दो हजार तथा कुछ अन्य कागजात था तथा मेरी पत्नी के पर्स में 2500 तीन हजार रुपए था लेकर चले गये मेरे गाड़ी कि चाभी भी लेकर भाग गये।

जिसकी सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही मौके पर सैनी थाना प्रभारी कड़ा धाम पुलिस सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के अधार पर पीड़ित की तहरीर पर कड़ाधाम पुलिस को मुकदमा दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ जांचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए पीड़ित कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी कड़ाधाम पुलिस।

इसे भी पढ़ें लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात महिला दारोगा का उसके ही घर से दो लोगों ने अपहरण कर लिया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News