एटा रेल लाइन विस्तार सहित जन समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 20.09.2024 को अवागढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन होगा
जनपद एटा के अधिकारियों के द्वारा अतिवृष्टि वाले दिन भी कार्य दिखाकर मनरेगा में किए जा रहे करोड़ों के घोटाले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो।
आपको सानुरोध अवगत कराना है कि आज दिनांक 17.09.2024 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में तय किया गया कि लगभग एक दशक से अधिक समय से संगठन के प्रमुख पदाधिकारी / कार्यकर्ता किसान महापंचायत, धरना प्रदर्शन, घेराव, अनशन, पैदल यात्रा, ट्रेक जाम आदि कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यवश शासन प्रशासन द्वारा जन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है इसलिए सभी किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं ने दिनांक 11.12.2023 को किसान महापंचायत एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर की थी उक्त महापंचायत में 15 दिन के अंदर जन समस्याओं के समाधान का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया था उक्त आश्वासन का समय निकलने के पश्चात आक्रोशित किसान मजदूर नौजवान महिलाओं ने दिनांक 10.01.2024 को प्रातः 10 बजे से कासगंज रेलवे स्टेशन से 35 किलोमीटर लम्बी पैदल यात्रा कर एटा कचहरी परिसर का घेराव किया था लेकिन जन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं किया गया है इसलिए सभी किसान, मजदूर, नौजवानों ने मिलकर लिए गए निर्णय के अनुसार निम्नलिखित सहित लम्बित जनसमस्याओं के निदान हेतु दिनांक 20.09.2024 को प्रातः 11 बजे से अवागढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उक्त बैठक के अंत में मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 रेल मंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एटा तथा स्टेशन अधीक्षक रेल एटा को सौंपा जिलाधिकारी एटा ने रेल विस्तार के लिए जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से रेल मंत्रालय तक पहल कर समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा मनरेगा योजना के अन्तर्गत हुए घोटाले में दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया उक्त ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगो को प्रमुख रूप से उठाया गया
जनपद एटा सहित प्रदेश में 11, 12 सितंबर 2024 को दिन रात हुई अतिवृष्टि की वजह से जनपद एटा में कई मकान गिर गए तथा फसलों में किसानों का भयंकर नुकसान होने से किसान पूर्ण रूपेण बर्बाद हो गए हैं वहीं जनपद में तैनात अधिकारी / कर्मचारी जबरदस्त अतिवृष्टि में भी दस हजार से अधिक मनरेगा मजदूरों को कागज में रोजगार युक्त दिखाकर भ्रष्टाचार करने में अपने सरकारी दफ्तरों में लगे रहे हैं उपरोक्त प्रकरण तो केवल उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया गया है विभागीय अधिकारी कर्मचारी मिलकर करोड़ों रुपए का बजट यूंही डकार रहे हैं उक्त ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से उपरोक्त प्रकरण की तत्काल जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है
रेल विस्तार को लेकर मांगे निम्नलिखित उठाई गई
01 :- एटा से दिल्ली को शटल रेल तत्काल चलाई जाए।
02 :- एटा आगरा फास्ट पैसेंजर रेल को मथुरा तक चलाते हुए अवागढ़, बसुंधरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर तत्काल स्टोपेज बनाते हुए टिकिट बिक्री काउंटर खोले जाए।
03 :- देश की सभी एक्सप्रेस गाड़ियों में कम से कम एक दर्जन सामान्य बोगियों को लगाया जाए ताकि गरीब आदमी भी आराम से यात्रा कर सके।
04 :- एटा कासगंज रेल लाइन का तत्काल विस्तार किया जाए।
05 :- एटा से मालाबन रेल लाइन को मैनपुरी तक जोड़ा जाए।
06 :- एटा में रेलवे की जमीन पर वीरान पढ़े वीरांगना अवंती बाई वन चेतना केंद्र पार्क का शोंदर्यीकरण विभाग द्वारा तत्काल कराया जाए या किसानों को गोद दिया जाए जिसका आम जनता के सहयोग से शोंदर्यीकरण कराया जा सके।
07 :- एटा टूंडला रेल को टूंडला से सुबह 7:00 बजे एटा को एवं एटा से शाम चार (16:00)बजे टूंडला को पूर्व की भांति चलाया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता पर्याप्त लाभ ले सके और विभाग की आमदनी भी बढ़ सके।
08 :- टूंडला से लखनऊ चलने वाली पैसेंजर रेल को एटा से टूंडला होते हुए चलाया जाए ताकि जनता को लाभ मिल सके एवं विभाग की आमदनी बढ़ सके।
09 :- रेलवे के अंडर पास में पानी भरने से रास्ता बंद होने पर जनता को बहुत परेसानी होती है बरसात के समय में तत्काल पानी निकलवाने की व्यवस्था की जाए।
10 :- जलेसर के पास नगला जीवाराम (जलेसर देहात) गेट नंबर 27 सी पर राजस्व विभाग के नक्सा तथा रेलवे के नक्सा विवाद में फंसे गांव के किसानों के वने मकानों का रास्ता रेल विभाग के ठेकेदार बंद कर रहे हैं उक्त निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए किसानों के मकानों से खेतों को जाने हेतु तत्काल रास्ता दिया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेन्द्र शास्त्री, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष पिंकी भैया, जिला महासचिव रामनरेश सिंह – शिवशंकर फोजी, जिला उपाध्यक्ष रबी चौधरी, सोनू भाई, हरिवंश राजपूत, सुरेन्द्र लोधी सहित आदि लोग उपस्थित रहे
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें हथिगहा मंडी में लगता है जाम