पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
प्रिंस रस्तोगी
मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने मवाना एस डी एम अंकित कुमार को महामहिम राज्यपाल के नाम हस्तिनापुर विधान सभा की विभिन्न समस्याओं की मांगों को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
श्री बाल्मीकि ने ज्ञापन में कहा कि मवाना शुगर फैक्ट्री में स्थानीय युवा बेरोजगारो को नोकरी दी जाये। बाढ़ पीड़ित गांवों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ राहत पैकेज दिया जाये। आगामी सीजन में गन्ने का भाव 500 रु सरकार निश्चित करें, मवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड व नेत्र ऑपरेशन आदि की सुविधा मुहैया कराई जाए। मवाना नगर की सड़कों को दुरुस्त कराते हुए बन्दरो व आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाये। पूर्व मंत्री ने ज्ञापन में सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर समस्याओं का निराकरण शीघ्र नही होता है तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इसे भी पढ़ें थाना नया गाँव पुलिस को मिली सफलता