Home » क्राइम » कानपुर में फर्जी दरोगा के घर मिलीं 7 वर्दी 12 जूते

कानपुर में फर्जी दरोगा के घर मिलीं 7 वर्दी 12 जूते

आईएएस ट्रेनिंग, नेवी-आर्मी के कार्ड मिले पत्नी बोली-पापा से लाखों का दहेज लिया फर्जी दरोगा

उत्तर प्रदेश कानपुर में फर्जी दरोगा संजीव कुमार यादव के घर कानपुर पुलिस ने दबिश दी अरेस्टिंग के वक्त एक बारगी पुलिस भी चौंक गई कि कहीं संजीव असली दरोगा तो नहीं? क्योंकि, उसके घर में पुलिस की 7 वर्दी और 12 जोड़ी जूते मिले। अलमारी की तलाशी में 2 पुलिस के आई-कार्ड, 4 आईफोन समेत डिपार्टमेंट के दस्तावेज मिले।

पुलिस जब यह सब एक्शन ले रही थी, तभी दरोगा की पत्नी बोल पड़ी- हमारे पति असली दरोगा हैं। हमारे पापा से लाखों रुपए का दहेज भी ले चुके हैं। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तस्दीक के बाद दरोगा को अरेस्ट कर लिया।

अब फर्जी दरोगा के पकड़े जाने की पूरी कहानी देखे 15 लाख लेकर नहीं दिए धोखाधड़ी में फंसा सीटीएस कल्याणपुर में रहने वाले चंद्रेश्चर सिंह को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता। उनका फर्नीचर का बड़ा कारोबार है। उनके दोनों बेटे कारोबार संभालते हैं। चंद्रेश्वर ने कहा- उनके दामाद एक दिन अपने दरोगा मित्र संजीव कुमार यादव को लेकर आए। परिवार के लोगों ने बताया कि संजीव वर्दी में था।

इसे भी पढ़ें पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत करे निस्तारित-डीएम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।