Home » क्राइम » दूसरी पत्नी ने हेरा फेरी कर बेच ली करोड़ो की जमीन

दूसरी पत्नी ने हेरा फेरी कर बेच ली करोड़ो की जमीन

दूसरी पत्नी ने हेरा फेरी कर बेच ली करोड़ो की जमीन, न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद पुलिस करा रही है जमीन पर जबरिया कब्जा मामला करोड़ो की जमीन का है।

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज काशिया निवासी रमाकांत साहू की पहली पत्नी मीरा साहू की मौत होने के बाद उन्होंने दूसरी महिला रेखा साहू से शादी कर ली रमाकांत की मौत हो गई पहली पत्नी मीरा साहू की एक संतान सत्या साहू है जिसकी शादी फतेहपुर जिले में हो चुकी है रमाकांत की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी रेखा साहू ने राजस्व अभिलेखों में हेरा फेरी कर अधिकारियों को गलत सूचना देकर रमाकांत की संपूर्ण संपत्ति अपने नाम वरासत करा लिया और रमाकांत की संपूर्ण संपत्ति बेच करके रकम अर्जित कर ली रमाकांत की पहली पत्नी मीरा साहू की बेटी सत्या साहू का नाम अभिलेखों में नहीं दर्ज हुआ इस मामले में राजस्व विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है जिस पर सत्या साहू न्याय के लिए अदालत से लेकर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ने लगी धीरे-धीरे एक वर्ष से अधिक समय बीत गया सत्या साहू बार-बार अधिकारियों को एप्लीकेशन देकर न्याय मांग रही है लेकिन सत्या साहू को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिकारियों से न्याय नहीं मिला है दो पत्नी के मामले में एक पत्नी के नाम पूरी संपत्ति दर्ज कर राजस्व विभाग ने जो अपराध किया है यह अक्षम्य है और अभी तक हेराफेरी कर जमीन में नाम दर्ज करने वाले राजस्व कर्मचारी और अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कराई गई है गलत वरासत दर्ज करने के मामले को जिला अधिकारी को संज्ञान लेना होगा गलत विरासत दर्ज करने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई करनी होगी।

जमीन बेचने वाली रेखा साहू पर मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है उनको गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा क्या जिससे कौशांबी के कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है रेखा साहू ने जिसको जमीन बेच दिया है वह निर्माण करना चाहता है जिस पर सत्या साहू ने अदालत से लेकर अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटाया अदालत में जमीन पर स्थगन आदेश जारी कर दिया लेकिन स्थगन आदेश के बाद भी जमीन पर निर्माण हो रहा है मूरतगंज चौकी पुलिस जमीन पर कब्जा रोकने को तैयार नहीं है जमीन खरीदने वालों को अदालत के आदेश का पालन चौकी पुलिस नहीं करा पा रही है सवाल उठता है कि किस अधिकारी और किस नेता का चौकी पुलिस पर दबाव है जिससे जमीन कब्जा करने वाले न्यायालय के स्टे के बाद लगातार जमीन पर निर्माण कर रहे है या फिर धनबल के चलते चौकी इंचार्ज अदालत का आदेश मानने को तैयार नहीं है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन सवाल उठता है कि जमीनी विवाद के मामले में शासन से लेकर बड़े अधिकारियों तक के कठोर निर्देश जारी होते हैं और जमीनी विवाद के चलते आए दिन बड़ी घटनाएं होती है संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव के पांडा चौराहा के पास बीते वर्ष जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या हो चुकी है लेकिन इसी थाना क्षेत्र में जमीन बड़ी घटना होने के बाद भी थाना पुलिस वा राजस्व विभाग बीते मामले से सबक नहीं ले रही है

अब सवाल उठता है कि रमाकांत साहू की दो पत्नियों थी कि नहीं थी यह तो मामूली सी जांच का विषय तो कोई भी अधिकारी कर्मचारी जांच करके सच्चाई उजागर कर सकता है लेकिन सच्चाई उजागर करने को राजस्व से लेकर पुलिस तैयार नहीं है जिससे हेरा फेरी करने वाली रेखा साहू के हौसले बुलंद है और जमीन बेच लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है और कभी भी कोई अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है राजस्व और पुलिस की लगातार लापरवाही उदासीनता से यदि कोई अनहोनी हुई तो जवाबदेही किसकी होगी।

इसे भी पढ़ें गरीब किसानों का पैसा लेकर पपीते का पौधा बेचने वाला हुआ फरार किसान कर रहे हैं तलाश

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News