जनता को गुमराह करने के लिए बीजेपी के मेयर विनोद अग्रवाल ने रक्तदान करने के लिए बेड पर लेट गए लेकिन फोटो खिंचवाने के बाद निकल लिए
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240921-WA0002.mp4?_=1उत्तर प्रदेश मुरादाबाद पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने का ऐलान, फोटो खिंचवाने के बाद, निकल लिए बीजेपी मेयर विनोद अग्रवाल का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने अस्पताल गए थे। रक्तदान के लिए बेड पर तो लेटे लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने खून निकालने का प्रयास किया, नेता जी हाथ खड़े कर दिए। बोले हम तो यार सिर्फ़ फ़ोटो खिंचाने आए थे। उसके बाद मेयर विनोद अग्रवाल ने फ़ोटो क्लिक करवाई और बिना खून दिए ही निकल लिए।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई नेताओं ने रक्तदान करने का ऐलान किया। बस फर्क इतना था दिखावा करने वाले ये नेता रक्तदान का ऐलान तो कर दिए, रक्त निकालने का समय आया तो खुद निकल लिए। उनके बदले किसी आम आदमी का खून निकाला गया होगा और खबरों में दिया गया होगा नेताजी ने दिया रक्तदान बेचारे आम आदमी का खून झूठे नेताओ के नाम पर व्यर्थ चला गया।
इसे भी पढ़ें दूसरी पत्नी ने हेरा फेरी कर बेच ली करोड़ो की जमीन