एटा : SSP श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन एवं नशामुक्ति के सम्बन्ध में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना ए0एच0टी0यू0 जनपद एटा के द्वारा ए0एच0टी0यू0 टीम सहित थाना कोतवाली नगर व कोतवाली देहात एटा क्षेत्रांतर्गत मुख्य बजार, रोडवेज बस स्टैण्ड, भीम होटल, सदर तहसील कचहरी एटा एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन नशामुक्ति के बारे में कार्यक्रम आयोजित हेतु आमजन को जागरुक किया गया तथा दुकानदारों व होटल/ ढाबों के संचालकों आदि को बताया गया कि बालश्रम कराते हुए पकडे जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन नम्बर- 1090 , 1098, 108, 112, 1076, 181 आदि के सम्बन्ध में भी से अवगत कराया गया।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें पेड़ पर लटका मिला शव, आत्महत्या या हत्या?