Home » क्राइम » चुपचाप रहने का फायदा उठाकर युवक ने रचाया दूसरी शादी

चुपचाप रहने का फायदा उठाकर युवक ने रचाया दूसरी शादी

 रात में पीड़िता का पति दारू पीकर घर आया और पीड़िता को बुरी तरह से पीटने लगा और अब दूसरी शादी रचा लिया

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के चित्ताहर्रायपुर गांव निवासिनी नेहा देवी पुत्री बुधराम की शादी 8 मई 2021 को सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव में सुनील पुत्र लल्लू के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी पीड़िता के पिता ने अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था जिसमें पीड़िता के पिता का लगभग 642000 शादी के दौरान खर्च हुए थे पीड़िता विदा होकर अपने ससुराल गई तो दूसरे दिन से ही सांस रुक्मिणी देवी ,ससुर लल्लू लाल, देवर रोहित ,जेठ कालका , पति सुनील कुमार व नंनद के द्वारा ₹50000 पिता से मांगने के लिए कहने लगे पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता ने अपनी जीवन की पूरी कमाई और अपना खेत गिरवी रखकर मेरी शादी किया है अब वह पैसा नहीं दे पाएंगे इसके बाद रात में पीड़िता का पति दारू पीकर घर आया और पीड़िता को बुरी तरह से मार पीट करने लगा पीड़िता चुपचाप अपने ऊपर जुल्म को सहती रही इसी का फायदा उठाकर 14 अगस्त 2022 को ससुरालीजन खेत की तरफ चले गए थे तभी घर पर अकेला पाकर देवर रोहित कहा कि मुझे एक गिलास पानी दो पीड़िता उस समय कपड़ा धो रही थी पीड़िता ने कहा कि पानी आप ले लीजिए तो इतने में देवर आग बबूला हो गया और पीड़िता का हाथ पकड़ कर खींच लिया और पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा पीड़िता बचाव का प्रयास किया जिससे पीड़िता के सारे कपड़े को फाड़ दिया खेत के तरफ से पति व ससुर जब घर लौटे तो पीड़िता ने पूरी घटना को बताया तो पीड़िता के ससुर ने कहा कि तेरा बाप पैसा नहीं देता है तू अपने मायके से पैसा नहीं लाती है पीडिता ने इसकी सूचना अपने पिता को दी तो पीडिता के पिता पीडिता के ससुराल पहुंचा तो पीडिता के पिता को भी ससुराली जनों के द्वारा गाली गलौज किया गया और पीड़िता का सारा गहना छीन लिया पीड़िता जो कपड़ा पहने थी उसी कपड़े के साथ 15 अगस्त 2022 को भेज दिया और कहा कि अब यहां नहीं आना आना तो पैसे लेकर ही आना पीडिता न्याय पाने के लिए 9 सितंबर 2022 को सराय अकिल थाना को लिखित तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आपको बताते चलें 2 जुलाई 2024 को पीड़िता का पति सुनील पीड़िता को बिना तलाक दिए हुए शादी के खर्च का बिना लेनदेन किए हुए दूसरी शादी मनीषा देवी पुत्री सोहन निवासी ग्राम बरौली थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी के साथ कर लिया। पीड़िता अपने मायके में रह कर परेशानी का सामनाकर रही है पीडिता ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर शादी में दिए गए दहेज को वापस दिलाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है लिखित तहरीर को पाकर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने सराय अकिल पुलिस को आदेशित किया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सराय अकिल पुलिस ने ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें दबंगों ने महिला के घर के भीतर घुसकर किया जानलेवा हमला

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर