Home » शिक्षा » जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से विद्यालय में फैली सनसनी

जिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण से विद्यालय में फैली सनसनी

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपन के विभिन्न विद्यालयों में जाकर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को विकास खण्ड-कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय- दौलतपुर कसार, कम्पोजिट विद्यालय सुलतानपुर कसार, कम्पोजिट विद्यालय अलीपुरजीता एवं कम्पोजिट विद्यालय बारा हवेली का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।    

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।

दौलतपुर कसार के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत इ0प्रा0अ0- राज कुमार प्रसाद, स0अ0 अजीत सिंह एवं शि0मि0 शिवनाज अनुपस्थित पाये गयें। जबकि स0अ0 भूपेन्द्र कुमार स0अ0 उपस्थित पाये गयें व स0अ0 ब्रम्हा शंकर सिंह डायट मंझनपुर ट्रेनिंग में थे विद्यालय में नामांकित कुल 128 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 80 छात्र/छात्रायें उपस्थित पायी गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने एवं पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।

इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय सुलतानपुर कसार के निरीक्षण के दौरान इ0प्रा0अ0 अनिल कुमार, स0अ0 जियाउल इस्लाम, शि0मि0 श्रीमती अरुनधती अनुपस्थित पायी गईं। जबकि स0अ0 श्री वेद प्रकास चौधरी आकस्मिक अवकाश पर थे व स0अ0 हिमांशु कुमार प्रजापति डायट मंझनपुर ट्रेनिंग में थे। विद्यालय में नामांकित कुल 127 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 65 छात्र/छात्रायें उपस्थिति पायी गई। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने तथा विद्यालय में पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिये। कम्पोजिट विद्यालय अलीपुरजीता में कुल 04 सहायक अध्यापक व 01 शिक्षामित्र कार्यरत है, सभी उपस्थिति पायें गये। विद्यालय में नामांकित कुल 151 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 119 छात्र/छात्रायें उपस्थित पायी गईं। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय में पायी गयी कमियों को दूर कराने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।

कम्पोजिट विद्यालय बारा हवेली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी अध्यापक व शिक्षामित्र उपस्थिति पायें गये अतुल कुमार शुक्ला विद्यालय में विलम्ब से उपस्थित हुए विद्यालय में नामांकित कुल 174 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 154 छात्र/छात्रायें उपस्थित पायी गई। निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर कराने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

विद्यालयों के निरीक्षण के पश्चात विद्यालय के सामने झोपड़ी झुग्गी में निवास करने वाले व्यक्तियों के बच्चें बाहर खेल रहें थे, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके अभिभावकों से वार्ता करते उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए कहा। उन्हांने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि इनके बच्चों का स्कूल में दाखिला करायें एवं पठन- पाठन की सभी सामग्री उपलब्ध कराकर इन्हें शिक्षा प्रदान की जाय। उन्हांने अभिभावकों को जागरूक किया कि बच्चें देश का भविष्य होते हैं, इनके भविष्य को खराब न करें, इन्हें स्कूल भेजकर इन्हें शिक्षित बनायेंं, जिससे वे आगे बढ़कर कुछ अच्छा करें एवं आपका और अपने देश का नाम रोशन करें।

इसे भी पढ़ें उन्नाव में एसटीएफ के साथ मुठभेड में अनुज प्रताप सिंह हुआ ढेर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी