जनपदीय अंडर 14 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मवाना:- ए एस इंटर कॉलेज में सोमवार को जनपद स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन,प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच मेरठ वेस्ट और मेरठ ईस्ट के बीच हुआ। जिसमें मेरठ वेस्ट ने जीत हासिल की। मैच के दौरान एजाज ने 26 तो तरुण ने 2 विकेट लिए। मेरठ वेस्ट और लावड के बीच हुए दूसरे मैच में मेरठ वेस्ट ने जीत हासिल की। मवाना और मछरा के बीच खेलेंगे मैच में मवाना ने बाजी। जिसमें सोर्या ने 20 रन बने तो साहिल प्रकाश ने 4 विकेट लिए।सरधना और पांचली के बीच सरधना मैं जीत हासिल की। कार्यक्रम में खेल प्रभारी कपिल कुमार सिरोही, खेल शिक्षक विजय सिंह, नीरज त्यागी, अनिल मलिक, कमल वर्मा तरुण कुमार, गौरव चौधरी मुक्ता चौधरी का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें कॉलेज की छात्राओं के साथ नगर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया