कुत्ते ने बच्चों की आवाज सुनकर रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://saralpahal.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240925-WA0002.mp4?_=1उत्तर प्रदेश झांसी जिले में जहरीले सांप से पालतू कुत्ते ने बचाई बच्चों की जान कुत्ते ने बच्चों की आवाज सुनकर रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला रस्सी तोड़कर सांप को दांतों से चबाकर मार डाला कुत्ते ने अपने मालिक को अपनी वफादारी का मिसाल पेश किया और बगीचे में खेल रहे बच्चों की सांप से जान बचाई पालतू कुत्ते के मालिक ने बताया कि यह अब तक लगभग 10 सांपो को मार चुका है किसी को अगर वफादारी सीखना है तो ऐसे अनबोलता जानवर से सीखे जो अपने मालिक की जान के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा देते हैं और अपने मालिक के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।
सांप को देख बगीचे में खेल रहे बच्चे चिल्लाएं थे तत्काल पहुंचकर कुत्ते ने बगीचे में खेल रहे बच्चों की जान बचाई और सांप को मौत के घाट उतार दिया कुत्ते के मालिक ने बताया की अब तक पिटबुल ने 10 सांपों को मार चुका है पूरा मामला शिवगणेश बिहार कॉलोनी झांसी का है जहा एक मकान के अंदर सांप घुस गया था लेकिन कुत्ते पिटबुल ने वफादारी और तत्परता दिखाते हुए सांप को अपने मुंह से दबा – दबा के जमीन पर पटक पटक के सांप को मौत के घाट उतार दिया और अपनी वफादारी की मिसाल पेश किया।
इसे भी पढ़ें अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन कांग्रेस की हस्तिनापुर के द्वारा नगर पंचायत प्रांगण में दिया धरना