Home » क्राइम » सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, सिपाही के साथ मैं नही भागी ससुराल पक्ष द्वारा किया जाता है प्रताड़ित पति से बना रहता है खतरा

उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के भदोही में भाजपा की ओर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी भाजपा नेत्री के घर में किराये पर रहने वाले एक सिपाही के साथ करोड़ों के जेवर, नगदी और अपने 6 साल के बच्चे को साथ लेकर सिपाही के साथ भागने का मामला गोपीगंज थाने में लिखा गया है यह मुकदमा भाजपा नेत्री के पति ने खुद लिखाया है ये खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो महिला ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया महिला का आरोप है कि मैं भागी नहीं मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं। जिसके खिलाफ़ मैंने भदोही एसपी, गोपीगंज थानाध्यक्ष, एडीजी वाराणसी व पुलिस कमिश्नर वाराणसी से शिकायत की है। भाजपा महिला नेत्री सरिता गुप्ता का आरोप है कि उसकी शादी 28 अप्रैल 1998 को कुमार कार्पेट, सोनखरी, गोपीगंज भदोही निवासी गगन कुमार गुप्ता के साथ महमूरगंज स्तिथ शुभम लान में हुई थी। शादी के बाद वादिनी को तीन संताने हुई जिसमें दो पुत्रियाँ व एक पुत्र है आरोप है कि पति द्वारा लगभग 5 वर्षों से बराबर भद्दी – भद्दी गालियां देता रहा। वादिनी को ऐसा लगा जैसे वह नौकर की तरह है।

आपको बताते चलें महिला का आरोप है कि उसके मैके में बहुत अधिक सम्पत्ति है जो उसको मिली है। पति चाहता है उसको मारकर सारी सम्पत्ति को कब्जा कर लू। जिससे वह 28 अगस्त 2024 को गोपीगंज थाने में पति पर प्रताड़ित करने की तहरीर देकर अपने मायके घसियारी टोला, चौखम्भा, कोतवाली वाराणसी में आ गयी महिला का आरोप है कि गोपीगंज से आने के बाद पति द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है अब मै उसके साथ नही रहना चाहिए मैने न्यायालय में घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना व तलाक की अर्जी भी दाखिल की है।

इसे भी पढ़ें क्षेत्रीय विधायक द्वारा सड़क मरम्मत के लिए जिलाध्यक्ष को लिखे लेटर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी