Home » Uncategorized » संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता वार्ता करने पहुंचे

संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता वार्ता करने पहुंचे

संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता वार्ता करने पहुंचे।

उनके कार्यालय में मिलने गया पता चला कि अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी दोनों विकास भवन में मीटिंग में थे हमारे कहने पर उन्होंने समस्याओं के निदान के लिए मवाना के दोनों अवर अभियंता अमित त्रिपाठी।

मवाना मेरठ संवाददाता

चंद्रशेखर मौर्य कार्यालय प्रमुख सुशील कुमार एवं सुनील कुमार ने समस्याएं सुनी और तुरंत संबंधित कर्मचारियों को बुलाकर निदान करने को कहा। 

व्यापार मंडल द्वारा पिछले दिनों ग्रुप पर डाले गए 11000 की लाइन के तीन खबो के बारे में ठीक न करने पर आपत्ती व्यक्ति की साथ ही आकांक्षा के गेट पर बताया गया खंभा गिर गया है विभाग ने उसे वैकल्पिक रूप से ठीक कर दिया है बहुत ज्यादा शोर शराबा होने के बाद ठेकेदार प्रमोद को और अभियंता अमित त्रिपाठी ने बुलाया और कल सुबह खंभे ठीक करने पर सहमति हुई व्यापार मंडल के महामंत्री नदीम ने ग्रुप की सार्थकता पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि आकांक्षा की लाइट दोपहर 12:00 बजे से खराब थी 5:00 बजे ग्रुप पर डालकर संबंधित अधिकारी को सूचित कर दिया था उसके बावजूद रात्रि 8:30 बजे लाइट ठीक हुई तो ग्रुप का क्या फायदा उसे पर अमित त्रिपाठी ने तुरंत फीडर टीम के लाइनमैन विनय को बुलाया और इस बाबत पूछा उन्होंने माफी मांगी कहा आगे से ऐसा नहीं होगा।

व्यापार मंडल की कोषाध्यक्ष राजवीर चौधरी ने नगर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विषय में बात करें उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर अब जो मीटर लगा रहे हैं उसे दोगुनी गति से दौड़ेंगे ऐसे में उपभोक्ता को नुकसान होगा हम नगर में ऐसे मीटर नहीं लगने देंगे या तो विभाग कुछ मीटर पर उन्हें चेक मीटर की तरह लगाएं ताकि पता चल सके कि पुराने मीटर से कितनी ज्यादा उसमें रीडिंग आती है तभी हम उन मीटर को लगने देंगे नहीं तो स्मार्ट मीटर का पूर्ण विरोध होगा

व्यापार मंडल की उपस्थिति पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले बुधवार को फिर घेराव करेंगे। घेराव करने वालों में अंकित रस्तोगी, शैवाल दुबलिस,बालू, नदीम, रिहान, राजवीर चौधरी, मोहित दुबलिश,मांगेराममित्तल, सोनू सूर्य, नागर

इसे भी पढ़ें शिक्षकों एवं छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News