पुलिस चौकी से चंद्र कदम की दूरी पर बना यात्री सेट हुआ गायब, यात्रा करने वाले राहगीर धूप में खड़े होकर कर रहे हैं बसों का इंतजार
मवाना मेरठ संवाददाता
मेरठ रोड स्थित पुलिस चौकी से चंद्र कदम की दूरी पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यात्री सेट बनाया गया था लेकिन कल तक यह यात्री सेट अपनी जगह हुआ करता था रात-रात में यह यात्री सेट गायब हो गया।
- यात्री धूप में खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं राहगीर।
इसे भी पढ़ें संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता वार्ता करने पहुंचे
Post Views: 120