Home » खेल » जनपद स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

जनपद स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

जनपद स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

संवाददाता मवाना

  •  मेरठ ईस्ट ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की

मेरठ। जनपद स्तरीय अंडर 14, 17 एवं 19 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें अंडर- 19 बालक वर्ग का

पहला मैच डोरली और लावड के साथ हुआ, डोरली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, डोरली की तरफ से अंश ने 47 और 1 विकेट तुसार 30 और 1 विकेट.. डोरली जीता,

दूसरा मैच पांचली और मेरठ वेस्ट के साथ हुआ, जिसमे मेरठ वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमे पांचली 6 विकेट से जीता पहला सेमी फाइनल मेरठ ईस्ट और डोरली के साथ हुआ जिसमे मेरठ ईस्ट ने 130 रन बनाये (मेरठ ईस्ट जीता)

आयुष ने 60 रन बनाये अभिराज ने 3 विकेट और आदित्य ने 2 विकेट लिए दूसरा सेमीफइनल मवाना और पांचली के साथ हुआ जिसमे मवाना ने 67 रन,नितिन ने 46 रन बनाये,

पांचली की और से नितिन ने 3 विकेट लिए पांचली 7 विकेट से जीता

फाइनल मैच पांचली और मेरठ ईस्ट के साथ हुआ, टॉस मेरठ ईस्ट ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

विवेक ने 32 रन बनाये आयुष ने 16 रन बनाये और फेजान के 3 विकेट निशांत ने 2 विकेट लिए

मेरठ ईस्ट मैच जीता प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने समस्त खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया साथ में क्रीड़ा प्रभारी कपिल कुमार सिरोही, विजय सिंह, मुक्ता चौधरी, गौरव चौधरी, कुलदीप कुमार, कमल सिंह का सहयोग रहा प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह ने मंडल के लिए चयनित खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

इसे भी पढ़ें कौशांबी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मौन होना रहस्य की ओर इशारा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया अखिल भारतीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी