किसानों ने धांधली को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया
संवाददाता मवाना
मवाना। भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी मवाना को देकर पतंजलि के विरोध में ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा किसानों ने बताया कि मवाना व अन्य स्थानों में लगने वाले स्मार्ट मीटर को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
किसानी की ट्यूबल के सभी मीटर व बिना मीटर वाले सभी बिशप माफ किए जाए
किसानों की ट्यूवैल की मोटर व ट्रास्फार्मर चोरी करने वाले की तत्तकाल पकडा जाए
मवाना शुगर मिल द्वारा किसानो की कुंतल की पर्ची को 18 कुंतल की करी जाए
मिल द्वारा छोटे किसानी को पचीं को शुरु के दो हफ्ते की जारी करी जाए ताकि छोटे किसान अपनी गेहूं की फसल की बुवाई कर सके
मवाना तहसील में दाखिल खारिज विरासत में नाम चढ़ाने आथ आति व जमीनों की पैमाइस को ले लेकर पटवारी व कानूनगो दवारा की जाने वाली अवैध उगाई तुरन्त बन्द करी जाए। ज्ञापन देने वालों में अनुभव देशवाल रोहित देशवाल सचिन शर्मा नितिन रिशु मनोज गुलफाम शकीरा रवि मा सोनू गौरव राहुल आदि किसान उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें जनपद स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन