नगर में शिव बारात बैंड बाजे व झांकियो के साथ धूमधाम से निकल गई
- दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया झांकियां ने
संवाददाता मवाना
मवाना:- भगवान श्रीरामलीला कमेटी मवाना के तत्वधान में गुरुवार को मवाना नगर के लोगों के सहयोग से भगवान श्रीरामलीला कमेटी द्वारा भगवान शिव की बारात नगर में निकाली गई। जिसका उद्घाटन फीता काटकर विधायक अमितअग्रवाल मेरठ कैंट व कमेटी के अध्यक्ष अखिल कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अतिथि अमित अग्रवाल का प्रबंधन राजेंद्र सिंह चौहान एवम उपाध्यक्ष सुभाष दीक्षित ने पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
भगवान शिव जी की बारात उद्घाटन के बाद रामलीला ग्राउंड से प्राचीन झारखंडी मंदिर पक्का तालाब से मेरठ रोड पर होते हुए सुभाष चौक सुभाष चौक से मुन्ना लाल बाजार से होती हुई खतौलीया चौक से पुराने बिजली घर से भगत सिंह चौक होते हुए सुभाष बाजार से निकलकर नगर पालिका परिषद मवाना के पास रामलीला मैदान में जाकर संपन्न हुई। जिसके पश्चात बरात में उपस्थित बैंड बाजों द्वारा अपनी प्रस्तुति स्टेज पर दी गई जिसके पश्चात प्रसाद जलपान कर बारात का समापन हुआ। कार्यक्रम उपाध्यक्ष संजयशर्मा, महेशआर्य, योगेंद्र रस्तोगी, सुशील दुबलिश रविकांत कंसल, प्रज्ज्वलचौहान, विवेकरस्तोगी, सुधा चौहान,मधुर कौशिक मुकेश शर्मा योगेंद्र मनीम जी चंद्रशेखर आजाद प्रज्वल चौहान शिवनारायण पटवारी ओमपाल चौहान रतन सिंह चौहान अरुण कुमार आदि रहे।
इसे भी पढ़ें किसानों ने धांधली को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया