Home » खास खबर » प्रयागराज बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

प्रयागराज बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कल्याणी देवी स्थित उनके आवास से निकाली गई शव यात्रा रसूलाबाद घाट पर हुआ अंतिम संस्कार 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज बीजेपी की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया की शव यात्रा में उमड़ी भीड़ कल्याणी देवी स्थित उनके आवास से निकाली गई शव यात्रा रसूलाबाद घाट पर हुआ नीलम करवरिया का अंतिम संस्कार 2017 में मेजा से भाजपा विधायक थी मृतक नीलम करवरिया इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी मृतक नीलम करवरिया की मौत पति, जेठ, देवर के जेल जाने के बाद राजनीति में रखा था कदम जवाहर यादव के हत्या के मामले में हुआ था आजीवन कारावास।

पूर्व विधायिका रही नीलम करवरिया का निधन हो गया वह लिवर सिरोसिस बीमारी से ग्रसित थी पिछले कई दिनों से उनका इलाज हैदराबाद में चल रहा था गुरुवार देर रात को हैदराबाद में ही नीलम करवरिया ने अंतिम सांस ली नीलम करवरिया के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर कुछ दिन पहले उनके पति उदयभान करवरिया की सजा माफ कर दी गई थी इसके बाद वह जेल से बाहर आए थे प्रयागराज में 1996 में जवाहर पंडित हत्याकांड के बाद करवरिया बंधु जेल में बंद हो गए तब उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया ने राजनीति में कदम रखा था 2017 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता था।

सन 2017 में मेजा विधानसभा में हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही नीलम करवरिया ने 67807 मत हासिल करके अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी रामसेवक सिंह पटेल को 19843 मतों से पराजित किया था रामसेवक सिंह पटेल को 47964 मत मिले थे उसके बाद सन 2022 में हुए चुनाव में नीलम करवरिया को हार का सामना करना पड़ा था इस चुनाव में सपा प्रत्याशी संदीप पटेल ने नीलम करवरिया को पराजित कर दिया फिर भी नीलम करवरिया क्षेत्र में हर एक के सुख-दुख में हमेशा साथ रहती थी।

सन 2022 के चुनाव में नीलम करवरिया को 75116 मत मिले थे जबकि संदीप पटेल को 78555 मत हासिल कर मेजा के विधायक बन गए थे इस चुनाव में नीलम करवरिया को 3439 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा था मेजा के पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने 2017 में चुनाव लड़ने के पहले मेजा विधानसभा के लखनपुर गांव में 9 विश्वा जमीन में अपना घर बनवाकर लोगों की समस्याओं को सुनना और निस्तारण करना शुरू कर दिया था नीलम करवरिया की कार्य प्रणाली से मेजा के लोग बहुत तेजी से इनका साथ देना शुरू कर दिए थे इसके बाद नीलम करवरिया ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से 2017 का विधानसभा चुनाव को फतह किया और जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें दबंगों ने रास्ते में बाइक खड़ी कर पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News