Home » क्राइम » गैंगरेप की पीड़िता हफ्ते भर से फाफामऊ थाने का लगा रही चक्कर

गैंगरेप की पीड़िता हफ्ते भर से फाफामऊ थाने का लगा रही चक्कर

गैंगरेप की पीड़िता हफ्ते भर से फाफामऊ थाने का लगा रही चक्कर, युवती को शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध युवती जब बनाई शादी का दबाव तो वीडियो वायरल करने का युवक दे रहा धमकी 

  • पीड़िता ने कहा कि न्याय नहीं मिलेगा तो करूंगी आत्महत्या

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत एक गांव की लड़की का आरोप है कि एक युवक गद्दोपुर फाफामऊ थाना क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहता है। वह एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर पहले तो खुद शारीरिक संबंध बनाया तथा एक बार लडकी का एबॉर्शन भी करा दिया है। उसके बाद अपने दोस्तों के साथ पीड़िता के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया जिसकी लिखित शिकायत पीड़िता द्वारा दी गई लेकिन हफ्ते भर से फाफामऊ थाने का लगा रही चक्कर अभी तक नहीं दर्ज हुआ एफआईआर पीड़िता उच्च अधिकारियों के यहां लिखित शिकायत दी फिर भी फाफामऊ थाना प्रभारी द्वारा आज तक नहीं दर्ज हुआ एफआईआर आखिर क्यों।

तीन युवक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर स्थित की पूरी घटना थानाध्यक्ष फाफामऊ अश्विनी कुमार प्रतिदिन युवती को बुलाते हैं, और नहीं दर्ज करते मुकदमा प्रतिदिन घंटों तक थाने में बैठाये रहते हैं युवती को युवती ने कहा कि न्याय ना मिला तो करूंगी आत्महत्या पुलिस आयुक्त, डीसीपी गंगानगर, एसीपी थरवई से लगा चुकी है न्याय की गुहार युवक ने रेप करने के बाद वीडियो वायरल की दी थी धमकी।

इसे भी पढ़ें उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन सौंपा गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News