मूसलाधार बारिश के कारण, गरीब परिवार की बढ़ी मुश्किलें घर से हुए बेघर।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता बाजार नगर पंचायत के अंतर्गत एक गरीब परिवार का कच्चा मकान मूसलाधार बारिश के कारण जमीनों जद हो गया। इसके अलावा आपको बता दें कि अत्यधिक मूसलाधार बारिश होने के कारण मांधाता बाजार नगर पंचायत के अकोढियां वार्ड नंबर 6 पटेल बस्ती में कई कच्चे मकान ढ़ह गए जोकि इस घर में रहकर अपना जीवन यापन करते थे। इसके अलावा आपको बताते चलें कि मगन बहादुर पटेल, शालिक राम पटेल अरविंद कुमार पटेल ,शालिक राम पटेल सुनील कुमार पटेल उस कच्चे मकान में रहते थे। बीती रात जोरदार बारिश के कारण उनका मकान ढ़ह गया। इसके अलावा मांधाता बाजार नगर पंचायत होने पर परिवार जनों में आशा की किरण दिखाई दी। हालांकि गरीब परिवार जल्द से जल्द आवास की मांग कर रहा है इसके साथ ही आपको बता दें कि देखना यह है कि गरीब परिवार के लिए कोई प्रशासन का व्यक्ति पहुंचाता या नहीं ।मूसला धार बारिश एवं तेज गर्जना ने इस गरीब परिवार के आशियानें को उजाड़ कर रख दिया।गरीब परिवार अपना गुजर बसर इसी कच्चे मकान में करते थे। इनके घर में का सारा समान इस मिट्टी में दबा हुआ है। गरीब परिवार ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द घर परिवार को इस आपातकालीन व्यवस्था में इनका जीवन यापन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।
इसे भी पढ़ें सर्व समाज के किसानों का गन्ना समिति में धरना जारी है