Home » धर्म » आदर्श श्रीरामलीला मंचन के लिए निकाली गई शिव बारात

आदर्श श्रीरामलीला मंचन के लिए निकाली गई शिव बारात

आदर्श श्रीरामलीला मंचन के लिए निकाली गई शिव बारात

बहसूमा संवाददाता

बहसूमा। नगर में होने वाली श्री आदर्श रामलीला के मंचन को लेकर सोमवार को शिव बारात का आयोजन किया गया। शिव बरात का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बिन्दर चाहल ने बताया कि 30 सितंबर को आदर्श श्रीरामलीला का मंचन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए शिव बारात का आयोजन किया गया। शिव बारात श्रीरामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला चैनपुरा, मंगल बाजार, मोहल्ला कैलाशपुरी, मोहल्ला सड़क वाला, मोहल्ला जुमेरात, मोहल्ला होली वाला चौक, मोहल्ला छिप्पीवाला से होती हुई पुन: रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुई। शिव बारात का नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शिव बारात का शुभारंभ समाजसेवी जयवीर चौधरी, अध्यक्ष बिन्दर चहल, पूर्व अध्यक्ष दिले सिंह प्रजापति आदि ने फीता काटकर किया। बिन्दर चाहल ने बताया कि तीन अक्टूबर को राम बारात का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 12 नवंबर को दशहरा का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 13 तारीख को भरत मिलाप का कार्यक्रम किया जाएगा। देर रात्रि श्रीआदर्श रामलीला का चैयरमैन सचिन सुकड़ी, पूर्व चैयरमैन विनोद चहल, समाजसेवी सुमित चाहल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से दिले सिंह प्रजापति, बिजेंद्र गिरी, पवन बैरागी, रामबहादुर शर्मा, वीरेंद्र नागर, सुखपाल बैरागी, दीपक अग्रवाल, शुभम माहेश्वरी, मास्टर लोकेंद्र चौधरी, विशाल शर्मा, सभासद राजू राठी, मनीष अहलावत, सभासद दीपक गुर्जर, मास्टर विकास आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें लखनऊ कूच की घोषणा 10 अक्टूबर को पांच सौ ट्रैक्टर से जायेंगे किसान धरने का हुआ समापन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News