आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर में निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी, गुणवत्ता पर सवाल।
संवाददाता राम भुवाल पाल
प्रतापगढ़: आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर में इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जगह-जगह इंटरलॉकिंग सड़क व नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा मानक की अनदेखी से विकास का दिवाला निकल रहा है। पिछले साल में हुए दर्जनों निर्माण कार्य मानक की अनदेखी के भेद चढ़ चुके हैं। जिसके कारण निर्माण कार्य होते ही इंटरलॉकिंग व नाला दरकने लगा है इस समय आदर्श नगर मानिकपुर में अनुभवहीन ठेकेदारों की बाढ़ सी आ गई है इसी वजह से विकास में गुणवत्ता नहीं है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने परखने के लिए नगर के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास समय नहीं है। इसी का नतीजा है की जनता का पैसा पानी की तरह बहाने के बाद भी टूटी सड़के जैसे विरासत में देखने को मिल रही है। आदर्श नगर के अधिशासी अधिकारी व जनप्रतिनिधि के मिली भगत के कारण नगर में हो रहे निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी की कहानी कस्बे और क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। परंतु कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला अधिकारी महोदय की नींद कब खुलेगी यह देखने वाली बात होगी। आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में गंगा बालू की जगह खुले आम ठेकेदार नहर की सिल्ट डालकर व पीली ईंटों से निर्माण कार्य करवा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें आदर्श श्रीरामलीला मंचन के लिए निकाली गई शिव बारात