कृषक इण्टर कालेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान
मवाना : कृषक इण्टर कालेज, मवाना प्रांगण में स्वच्छता सेवा पखवाडे के अन्तर्गत वृह्द स्तर पर स्वच्छता अभियान का संचालन राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार के निर्देशन व नोडल अधिकारी चौधरी नरेशपाल के नेतृत्व में चलाया गया।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार एवं नोडल अधिकारी चौधरी नरेशपाल ने भी किया छात्रों के साथ श्रमदान।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाडे के अन्तर्गत प्रतिदिन स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों का वृह्द स्तर पर संचालन किया जा रहा। गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु नोडल अधिकारी चौधरी नरेशपाल के नेतृत्व में एक छात्र स्वच्छता समिति का गठन भी किया गया है जो कि छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत आज विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया एवं छात्र छात्राओं को गीले कूडे व सूखे कूडे के निश्चित स्थान पर निस्तारण करने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, जगह जगह पानी न भरे रहने, नियमित साफ सफाई रखने के प्रति प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार नोडल अधिकारी चौधरी नरेशपाल, डॉ• अनिरुद्ध शर्मा, रेशमपाल व सैंकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें नगर की विभिन्न समस्याएं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिया ज्ञापन