डीसीएम पलटने से एक की मृत्यु दो घायल होने से नाराज महिलाओं ने सड़क जामकर पुलिस से भिड़ी
डीसीएम पलटने से एक युवक की मृत्यु शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार के पास डीसीएम पलटने से एक नाई की दुकान के सामने डीसीएम पलटने से युवक राजेश कुमार उम्र लगभग 50 वर्ष पितृ विसर्जन होने के चलते बाल कटवा रहा था और दो अन्य लोग बैठे हुए थे वहीं पर अचानक बुधवार के दिन सुबह एकाएक प्रयागराज की ओर से तेज गति से आकर नाई के दुकान के सामने डीसीएम पलट गया डीसीएम पलटने से राजेश कुमार निवासी गांव चंदवारी की मृत्यु हो गई।
आपको बताते चलें दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर संदीपन घाट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया मृत्यु की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो बिच्छू की डक की तरह क्षेत्र में फैल गई और मृतक परिजनों के समेत ग्रामीणों ने मूरतगंज नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया संदीपन घाट पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते बुझाते रहे लेकिन ग्रामीण एक भी मानने को तैयार नहीं हुए और नौबत यहां तक आ गई कि ग्रामीण पुलिस प्रशासन से भी भिड़ गए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें लखनऊ रविंद्रालय में अपना दल एस की मासिक बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल बैठक में मौजूद