मवाना स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ।
मवाना मेरठ संवाददाता
स्वच्छता अभियान की सोच को संबल देने हेतु 1 घंटे का विद्यालय परिवेश में साफ-सफाई अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों,अध्यापक गणों एवं समस्त सहकर्मियों ने स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता दी। विद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती सरबजीत घुम्मन जी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस उपलक्ष में बच्चों ने गांधी जी के तीन बंदरों का महत्व समझाया । “रघुपति राघव राजा राम की धुन” , “लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान, जय किसान” के नारे से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो उठा। विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन शैली पर आधारित एक लघु नाटिका का रूपांतरण किया गया जिसमें दर्शाया गया कि बापू के बताए रास्तों पर चलना तथा “सत्य अहिंसा परमो धर्म” पर अनुसरण करना चहिए जिसमें विश्व प्रसिद्ध देश की इन महान हस्तियों के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी । इस कड़ी को प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच के साथ चलते हुए देश प्रेम की भावना से प्रेरित होकर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरबजीत घुम्मन जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापक गण और सहकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसे भी पढ़ें भारतीय जनता पार्टी मवाना मंडल की एक बैठक नगर पालिका परिषद आरो प्लांट पर