Home » क्राइम » निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेता की मिली कमियां अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा

निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेता की मिली कमियां अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा

जिलापूर्ति अधिकारी ने शिकायत पर उचित दर विक्रेता का किया निरीक्षण मिली कमियां एफआईआर दर्ज  

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में दूरभाष पर प्राप्त शिकायत के क्रम में जिलापूर्ति अधिकारी ने बुधवार के दिन उचित दर विक्रेता ग्राम पंचायत कनवार विकासखंड कड़ा की उचित दर विक्रेता नीलम देवी की दुकान का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेता की दुकान बंद पाई गई विक्रेता से दूरभाष पर संपर्क कर मौके पर अधिकारियों ने बुलाया विक्रेता की मौजूदगी में दुकान /गोदाम खुलवाई गई और स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया मौके पर ही उचित दर विक्रेता द्वारा लिखित रूप से बयान अंकित कराया गया जिसमें विक्रेता द्वारा बयान दिया गया है कि उसके स्टाक में बोरी 180 बोरी चावल प्रत्येक बोरी का वजन लगभग 50 किलो उपलब्ध पाया गया इसके अलावा उसके दुकान में कोई स्टॉक नहीं है सभी योजनाओं के खाद्यान्न मिलाकर स्टॉक होने वाली मात्रा का विवरण निम्न होता है माह का नाम योजना स्टॉक में उपलब्ध होने वाली मात्रा गेहूं चावल स्टॉक में उपलब्ध मात्रा गेहूं चावल अवशेष मात्रा जो स्टॉक में उपलब्ध नहीं है गेहूं चावल सितंबर में 24 बोरी अंत्योदय नहीं पाया गया उचित दर विक्रेता द्वारा उसे निर्गत खद्दान की मात्रा का कार्ड धारकों में वितरण न कर उसकी कालाबाजारी कर लिया गया है।

आपको बताते चलें जिसकी मात्रा गेहूं 8.97 कुंतल चावल 43.53 कुंतल होती है विक्रेता का उक्त अनुबंध पत्र की विभिन्न शर्तों एवं उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु विक्रय एवं वितरण नियंत्रण का विनियमन आदेश 2016 का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है शासनादेश संख्या 3615 / 29 -7 2003 / एम – 11 / 94 दिनांक 29 /11 /2003 में निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक अधिसूचित वस्तुओं एवं खाद्यानों की कालाबाजारी एवं व्यवर्तन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के पूर्व जिले के जिलाधिकारी की अनुमति प्राप्त किया जाना आवश्यक है तत क्रम में नीलम देवी उचित दर विक्रेता ग्राम कनवार विकासखंड कड़ा जनपद कौशांबी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है जिला अधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में नीलम देवी उचित दर विक्रेता के विरुद्ध सैनी थाना में जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी ने लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सैनिक पुलिस ने आरोपी नीलम देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें डीएसपी कांड में सीबीआई कोर्ट ने जांच के आधार पर राजा भैया और गुलशन यादव को क्लीन चिट दी है

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News