कैसे पूरा होगा सरकार के विकसित भारत का सपना आज भी विकासखंड शंकरगढ़ गांव बिहरिया की स्थिति है चिंता जनक
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ गांवों का विकास देखना हो तो जनाब एक बार शंकरगढ़ विकासखंड के बिहरिया गांव में जरूर आइए। ऊपर से नीचे तक देश और प्रदेश के विकास की बातें यहां के लोगों की समझ से परे हो जाती हैं जब कीचड़ और जलजमाव वाले रोड पर नाली का बहता पानी कचरे से पटी नालियों पर आवागमन करना पड़ता है।गांव में ही संचालित है डाकघर जाने के लिए भी आपको गंदगी से होकर जाना पड़ेगा बरसात के मौसम में पानी तथा कीचड़ जमा हो जाता है। इस समय भी वही स्थिति है। लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें वर्षा होने पर इस डाक घर के लिए जाने वाले मार्गों पर पानी भर जाता है और लोग अपने घरों से इसी कीचड़ और पानी भरे रास्ते से आने-जाने को मजबूर हो जाते हैं। आजादी के 78 वर्षों बाद भी जब दुनिया चांद का सफर कर रही है तब बिहरिया गांव के लोग कीचड़ तथा जलजमाव वाले रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार मार्ग पर मिट्टी डालकर ऊंचा कर उसपर खड़ंजा लगाने के लिए कहा, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। आक्रोशित गांववासियों ने शुक्रवार को मीडिया टीम को बताया गांव की सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास की हकीकत इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र मिश्रा आदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें निरीक्षण के दौरान उचित दर विक्रेता की मिली कमियां अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा