Home » ब्रेकिंग » उप जिलाधिकारी सदर ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

उप जिलाधिकारी सदर ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

एटा : जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार मौर्य एवं जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने देर शाम खाद की दुकानों का किया निरीक्षण।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि मै० नायब तहसीलदार के साथ गुप्ता फर्टिलाइजर्स निकट अलीगंज चुंगी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसके प्रो० श्री बिजेन्द्र गुप्ता हैं।

निरीक्षण के समय पी०ओ०एस० मशीन एवं जिले के स्टॉक के अनुसार 86 बोरी डी०ए०पी० होनी चाहिए थी जिसका सत्यापन कृषि विभाग से भी दूरभाष पर किया गया परन्तु मौके पर स्टॉक में मात्र 06 बोरी डी०ए०पी० पायी गयी।

इस प्रकार पी०ओ०एस० मशीन एवं स्टॉक में काफी अन्तर होने के साथ-साथ मौके पर काफी अनियमितताएं पायी गयी।

जिसको दृष्टिगत रखते हुए मौके पर जिला कृषि अधिकारी एटा द्वारा उक्त लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए 01 सप्ताह में अवशेष स्टॉक को खाली करने हेतु निर्देशित किया गया है।

तदोपरान्त लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।

उक्त के अतिरिक्त दूसरी दुकान पर लगभग 50 किसान डी०ए०पी० की बोरी लेने हेतु खड़े थे जिन्हें अधिकारियों की उपस्थिति में सभी किसानों को नियमानुसार डी०ए०पी० की 01-01 बोरी उपलब्ध करायी गयी।

इसे भी पढ़ें पाकिस्तान से मिली धमकी से परेशान सत्ताधारी पार्टी के नेता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News