Home » क्राइम » मेरठ रोड पर गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

मेरठ रोड पर गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

मवाना। मेरठ रोड पर गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में हुई डकैती की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

मवाना संवाददाता  

मवाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से गार्ड से लूटी गई बंदूक व नगदी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर चार बदमाशों को वांछित घोषित किया है।

बीती 26 सितंबर की रात मेरठ रोड स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने एक गार्ड की बंदूक व लाखों का सामान लूट लिया था। घटना के बाद से मवाना पुलिस सरगर्मी से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। एसओ मवाना राजेश कांबोज ने बताया कि देर रात साधन पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और बाइक तेजी से दौड़ाकर साधन की ओर भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान मोहित उर्फ भूरा पुत्र रविन निवासी ग्राम उलखपुर थाना इंचौली के रूप में हुई। जबकि दूसरा बदमाश बंदूक खेतों में फेंककर ईख के खेतों में घुस गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत पुत्र बाले निवासी नगला मुख्तियारपुर बताया। उनके कब्जे से गार्ड से लूटी गई बदूक, एक तमंचा व कारतूस, एक स्पलेंडर बाइक लूटे हुए सामान को बेचकर प्राप्त हुए साढ़े 11 हजार रुपए व लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में शामिल तीसरे बदमाश मुन्नू पुत्र धारा सिंह निवासी उलखपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि भोला, दीपांशु, कुदन व साजिद उर्फ भूरा को पुलिस ने वाछित घोषित किया है। एसओ मवाना ने बताया कि सभी वांछित बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें उप जिलाधिकारी सदर ने खाद की दुकानों का किया निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News